छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट जारी , शनिवार को अब तक मिले 63 मरीज , संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार पार , एक्टिव केस की संख्या पहुंची इतनी ,,,,,,,,,

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है | प्रदेश में शनिवार को अब तक 63 नये कोरोना मरीज सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार हो चूका है |  शनिवार दोपहर को आई पहली रिपोर्ट में 22 कोरोना पॉसिटिव मरीज सामने आए है । जबकि अभी तक कुल 63 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, देर रात तक ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 

प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 1510 हो गयी है।  वहीं एक्टिव केस  962 के करीब अभी प्रदेश में हैं।  शनिवार को सबसे अधिक मरीज कोरबा में मिले हैं, यहां 12 नये पॉजेटिव केस सामने आये हैं। वही बेमेतरा में 10, बिलासपुर में 8, कबीरधाम में 5, बलरामपुर में 3, रायपुर में 1, कोरिया में 1, बलौदाबाजार में 1 मरीज की पुष्टि हुई थी।