छत्तीसगढ़ में कोरोना का ब्लास्ट जारी , आज फिर सामने आए 200 के करीब  मरीज , कोरोना हॉटस्पॉट बने राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 122 नए मरीज मिले, रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी ,  आज टूट सकते है पुराने सभी रिकार्ड   

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार में कोई कमी नजर नहीं आ रही है | रोजाना प्रदेश के अलग अलग इलाकों से दर्जनों मरीज सामने आ रहे है | आज फिर राज्य में करीब 190 नए मरीजों की पुष्टि हुई है | इन नए मरीजों के साथ अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुँच गया है | 

राजधानी रायपुर में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है | बता दे कि रायपुर में अभी लॉकडाउन लगाया गया है | आज इसका दूसरा दिन है | इसके बावजूद इतने अधिक संख्या में मरीजों के मिलने से लोग भी हैरत में है | राजधानी में रोजाना कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है | कल भी 100 के करीब मरीज मिले थे | जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज नए कोरोना मरीज सदाणी दरबार, भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, संतोषी नगर, बैरन बाजार, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा, गुढ़ियारी, बिरगांव, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं।