छत्तीसगढ़ में कोरोना का ब्लास्ट जारी , अलग अलग जिलों से आज मिले 105 नए मरीज , एक और शख्स की हुई मौत , एक्टिव केस की संख्या 1084 हुई 

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है | प्रदेश के अलग अलग जिलों से रोजाना दर्जनों मरीज सामने आ रहे है | राजधानी रायपुर कोरोना हॉट स्पॉट में तब्दील हो चूका है | यहाँ संक्रिमत मरीजों का आंकड़ा तेजी बढ़ रहा है | इस बीच आज फिर राज्य में कोरोना के 105 नए मरीज मिले है | स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है | आज जो मरीज सामने है उनमे बिलासपुर से 18 , सुकमा से 18 , नारायणपुर से 18 , सरगुजा से 12 रायपुर से 09 , बलरामपुर से 08 राजनांदगांव से 07 , कोंडागांव से 03 , रायगढ़ , कोरबा , कांकेर से 02-02 , दुर्ग , गरियाबंद , सूरजपुर , जशपुर , बस्तर और दंतेवाड़ा से 01-01 मरीज शामिल है | जबकि राज्य में कोरोना से आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई है | इस तरह से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 20 हो गया है | 

प्रदेश में अब एक्टिव केस किस संख्या 1084 हो गई है | जबकि अब तक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 4379 का आंकड़ा छू चुकी है | मंगलवार को 73 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है |