मध्यप्रदेश में बेकाबू हो चला कोरोना , बुधवार से इंदौर-भोपाल में नाइट कर्फ्यू , आठ शहरों में भी कड़ी पाबंदियां , रात 10 बजे के बाद बाजार बंद , सुबह भी नियमों के तहत खोलनी होगी दुकानें  

0
11

भोपाल / मध्य प्रदेश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए सरकार ने फौरी कदम उठाया है | राज्य सरकार ने इंदौर व भोपाल में बुधवार 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सामूहिक होली मिलन के कार्यक्रमों की इजाजत नहीं देने का निर्णय किया है। राज्य के उन 10 जिलों में सख्ती की जाएगी, जहां कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। जरूरत पड़ी तो स्थानीय प्रशासन लोगों को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठा सकता है | सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला कर कड़े संकेत दिए है | 

उधर देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है | राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार 17 मार्च से नाईट कर्फ्यू लगा दिया जाएगा | इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, खरगोन, बैतूल में भी रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे |  इन शहरों में कर्फ्यू की स्थिति तो नहीं रहेगी, लेकिन बाज़ार बंद सख्ती से बंद रखे जाएंगे |  दुकानें खोलने की 10 बजे तक ही अनुमति होगी |  

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है |  खासकर भोपाल और इंदौर में मामलों में बढ़ोतरी हो रही है | अब तक प्रदेश में 2 लाख 69 हज़ार लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं | जबकि करीब 3900 लोगों की मौत हो चुकी है | प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमित पांच हज़ार से अधिक लोगों का अभी इलाज चल रहा है |  बीते दिन यहाँ 797 नए मामले सामने आए |  इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी |  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल में हुई बैठक में राज्य में  कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी। उन्हें एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा। राज्य में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाना चाहिए और उन्हें अस्थाई जेल में भेजना चाहिए। इसका सभी जिलों में कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए गए।