छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना की बैटिंग लगातार जारी, दोपहर तक फिर लगा अर्धशतक , नाबाद बैटिंग में बढ़ सकता है स्कोर

0
18

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में तीसरा स्थान प्राप्त कर चुका है और लगातार बढ़ते आंकड़े दोबारा दूसरे स्थान तक पहुंचा दे इससे भी इंकार नही किया जा सकता। चूंकि कोरोना संक्रमण की बैटिंग लगातार जारी है। लगातार तीन शतक लगाने के बाद आज दोपहर तक 54 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद कोरोना का अद्र्धशतक बन चुका है। आगे उसकी बैटिंग जारी है और लगता है संक्रमण फैलाने के मामले में कोविड़ कोरोना की नाबाद बैटिंग इसी तरह स्कोर बढ़ाते नजर आएगी। 

एक जानकारी के अनुसार आज दोपहर तक मिले नए कोरोना पॉजिटिव केश में बरमकेला ब्लाक के कोटारा से 15, नवागढ़ी से 05, कलमी से 05, केजीएच से 04, सारंगढ़ साराडीह से 04, लाईंग से 04, अडानी पावर भंडारे से 02, जामपाली से 02, नवापारा छाल से 02, छाल बोजिया से 01, किरोड़ीमल नगर 01, केलो विहार, जिला पंचायत रायगढ़ से 01, छपोरा से 01, बैकुण्ठपुर से 01, बडे हरदी से 01, गोगा राइस मिल से 01, बनियापारा सारंगढ़ से 01, उसरौट से 01 के अलावा बईहामुडा से 01 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि देर शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।