छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 154 नए मरीजों की हुई पुष्टि , रायपुर में सर्वाधिक 77 नए मरीज मिले , स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन 

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है | प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 154 नए मरीज मिले है | इसमें  सर्वाधिक रायपुर जिले से 77, नारायणपुर से 19, बिलासपुर से 11, सरगुजा से 10, जांजगीर चांपा, कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 6-6, दुर्ग व कांकेर से 3-3, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी व गरियाबंद से 2-2, बालोद, बलौदा बाजार, कोरबा, कोरिया व सुकमा से 1-1 नए मरीज मिले हैं वहीं प्रदेश में कुल 49 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं इस तरह प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1212 हो गई है    

राज्य में अब तक कोरोना के 4556 मरीज सामने आ चुके है | इस दौरान 3334 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके है | जबकि 1212 मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है | जबकि अब कोरोना से प्रदेश में 20 मरीजों की मौत हो चुकी है |