OLX फ्रॉड’ के बढ़ते मामलों पर कोरबा पुलिस की सलाह, ‘इस तरह बच सकते हैं ठगे जाने से

0
9

कोरबा / देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे  हैं। ऐसे ही ऑनलाइन क्लासिफाइड वेबसाइट ओएलएक्स के जरिए लोगों के साथ फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर पुलिस ने चेतावनी जारी की है| 

कोरबा पुलिस ने कहा है कि ओएलएक्स के माध्यम से कुछ खरीदते वक्त उस सामान की स्थिति जांच लें और तब पैसे ट्रांसफर करें। पुलिस के मुताबिक, शहर के विभिन्न इलाकों से साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को हर महीने ओएलएक्स फ्रॉड के मामले आते हैं।

साइबर क्राइम के नये नये मामले आए सामने
कोरबा पुलिस ने बताया कि इनमें से अधिकतर शिकायतें पीड़ितों द्वारा विभिन्न कारणों से आधिकारिक रूप में सामने नहीं आती हैं,

OLX पर कम कीमत के झांसे में आने से बच सकते हैं आप
कोरबा पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में अपराधी सस्ते कीमतों पर चार-पहिया और दोपहिया वाहनों के लिए विज्ञापन पोस्ट करते हैं। वे खरीदारों को बताते हैं कि वे पैसे जमा करने के बाद वाहन ले जा सकते हैं। लेकिन पैसे ट्रांसफर होने के बाद, वे कॉल उठाना बंद कर देते हैं।

फीजिकली जांच लें सामान
जब लोग इतनी कम कीमत देखते हैं, ऐसे मामलों में सामान को फीजिकली जांच लेना चाहिए। इन मामलों में अपराधी बताते हैं कि वो विदेश जा रहे हैं और उन्हें अपना सामान बेचना है। जैसे, 10 लाख कीमत की इनोवा SUV को 5 लाख रु में बेचने की बात करते हैं।

कोरबा पुलिस ने आगे बताया कि यह भी देखा गया है कि अपराधियों ने पैसे ट्रांसफर होने के 15 मिनट के भीतर ही एटीएम से नकदी निकाल लिया है। ऐसे में पैसे कि रिकवरी और भी मुश्किल हो जाती है।  ज्यादातर अपराधियों की पहचान राजस्थान के भरतपुर के रहने वालों के रूप में हुई हैः, जबकि कुछ दिल्ली और मुंबई से थे। इसमें कई आरोपी नाइजीरियाई भी है।