दुर्ग: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरुआत होगी. धान खरीदी को लेकर जहां शासन स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं किसान भी धान खरीदी को लेकर अपनी -अपनी तैयारियों में जुट हुए हैं. लेकिन धान खरीदी शुरू होने से पहले ही सहकारी समिति के कर्मचारियों का दल धरने पर बैठ गया है.अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सहकारी समिति के कर्चमारी चाहते हैं, कि हर हाल में उनकी मांग मानी जाए.

दुर्ग के मानस भवन के बाहर धरने पर बैठे हड़ताली कर्मचारियों को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने धरने पर बैठे सहकारी समिति के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके आंदोलन को समर्थन दिया. पूर्व गृहमंत्री साहू ने कहा, कि आपकी जो भी मांगे हैं वो सही हैं और उनका हम समर्थन करते हैं. शासन को चाहिए की आपकी मांगों पर विचार करे और जायज मांग को पूरा करे.

धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांगें
मध्य प्रदेश मे मिल रही 3 लाख प्रबंधकीय अनुदान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रत्येक समितियां को तीन-तीन लाख रुपए प्रबंधकीय अनुदान दिया जाए.
पुनरीक्षित वेतनमान लागू की जाए और 50% समिति कर्मचारियों की भर्ती की जाए.
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 2023-24 और 2024- 25 में धान परिवहन के बाद हुई संपूर्ण सुखत को मान्य किया जाए.
सुरक्षा व्यय और फसल बीमा में चार गुना बढ़ोतरी की जाए.
राशन वितरण पर प्रति क्विंटल 500 ग्राम क्षतिपूर्ति पर 5000 दिया जाए.
