CG News: DJ बंद होने पर लोगों से हुआ विवाद, फिर शराब के नशे में युवक ने खुद ही का काटा गला, अस्पताल में भर्ती

0
15

कवर्धा। CG News: छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले में एक युवक ने शराब के नशे में खुद का ही गला ब्लेड से रेत दिया। दरअसल युवक बारात में शामिल होने एक गांव पहुंचा था। जहां डीजे बंद होने पर किसी से विवाद हो गया फिर युवक ने प्राणघातक कदम उठा लिया। फिलहाल घायल युवक को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात पोंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के बघर्रा गांव का है। यहां का रहने वाला 29 वर्षीय पवन साहू अपने गांव से भेलवा भावर गांव बारात में शामिल होने पहुचा था। युवक बारात में डीजे की धुन पर नाच रहा था, तभी अचानक डीजे बंद हो गया। इसी बात को लेकर लोगों के साथ विवाद हो गया, उसके बाद युवक ने शराब के नशे में अपने ही गले को ब्लेड से रेत लिया और नशे की हालत में बाइक चलाते हुए पोंडी पहुंच गया। इसके बाद 112 की टीम ने गंभीर हालत में युवक को बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।