अदा शर्मा की 200 करोड़ी ‘दि केरल स्टोरी’ पर विवाद जारी, अनुराग कश्यप बोले-‘फिल्म बैन करना ठीक नहीं, लेकिन यह प्रोपेगैंडा…’

0
23

मुंबई : अदा शर्मा की फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन दूसरी तरफ इस फिल्म की रिलीज से ही इसके साथ विवाद जुड़ा हुआ है. फिल्म को लेकर अब भी विवाद जारी है और अब कई सीनियर कलाकार और फिल्ममेकर इस फिल्म को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. हाल ही कमल हासन ने इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बताया था. अब इस कड़ी में अनुराग कश्यप का बयान सामने आया है, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अनुराग ने भी माना है कि यह प्रोपेगैंडा फिल्म है.

कमल हासन ने हाल ही सुदीप्तो सेन की फिल्म को प्रोपेगैंडा फिल्म करार दिया था. 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर लगातार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. अपनी बातों को बेबाकी से रखने वाले अनुराग कश्यप ने हाल ही एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान ‘दि केरल स्टोरी’ पर अपनी बात रखी और कहा कि इसे बैन किया जाना ठीक नहीं है.

बैन करने के खिलाफ हूं…
अनुराग कश्यप का कहना था, ‘साफ कहा जाए तो आज के दौर में राजनीति से बचा नहीं जा सकता है. सिनेमा के लिए राजनीति को दरकिनार रखना बड़ा मुश्किल है. बहुत सी फिल्में हैं ‘दि केरल स्टोरी’ जैसी, जो प्रोपेगैंडा फिल्म है. लेकिन मैं इस बात के खिलाफ हूं कि किसी भी फिल्म को बैन किया जाए, लेकिन यह प्रोपेगैंडा मूवी है. यह राजनीतिक है. मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाना चाहूंगा जो किसी प्रोपेगैंडा फिल्म का काउंटर लगे. मैं फिल्ममेकर के तौर पर एक्टिविस्ट की तरह साउंड नहीं करना चाहता. मैं सिनेमा बना रहा हूं. सिनेमा सच पर आधारित होना चाहिए.’

बता दें ​कि पश्चिम बंगाल में ‘दि केरल स्टोरी’ को बैन किया गया था. वहीं, तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों में फिल्म दिखाने का आदेश दिया था और सुरक्षा का पुख्ता इंतजार रखने के लिए कहा था.