कोरोना के खिलाफ जंग में स्कूली बच्चों का योगदान, गुल्लक के पैसे और अपने जेब खर्च की रकम की दान, शिक्षकों ने भी दिया अपने वेतन का हिस्सा, मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख जमा करवाए 

0
9

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सहायता कोष में धन देकर कोरोना के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है | कई स्कूलों में शिक्षकों के अलावा छात्रों ने भी आर्थिक सहयोग दिया है | इन बच्चों ने अपने गुल्लक फोड़ कर तो कही अपनी जेब खर्च की रकम बचा कर कोरोना संक्रमितों के सहयोग में दान दी |

स्थानीय एकेडमिक वल्ड स्कूल के शिक्षकों के द्वारा अपने एक दिन का वेतन कोरोना के खिलाफ मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया । अकैडमिक वर्ल्ड स्कूल  की डारेक्टर भावना बोहरा ,प्रिंसिपल जसबीर चौधरी, सीईओ विनीत राजोरिया ने कलेक्टर शिव अनंत तायल को स्कूल के ओर से 2 लाख की चेक सौंपा ।

एकेडमी वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर भावना बोहरा ने कहा कि स्कूल के शिक्षक व स्टाफ ने एक दिन के वेतन को दान दिया है, और स्कूल प्रबंधन के द्वारा कुछ राशि मिलाकर 2 लाख रुपये का छोटा सा प्रयास किये हैं, ताकि इस महामारी से लड़ने में जिले को सफलता मिल सके । कलेक्टर ने जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 मे नागरिकों द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।