अरविंद यादव
महासमुंद / छत्तीसगढ़ में हाथियों के मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है | महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के किसनपुर गांव के पास फिर एक हाथी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। हाथी की मौत कैसे हुई अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है | आज सुबह ग्रामीण जब कृषि कार्य के लिए खेत पहुंचे तो हाथी का शव देखा | इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी | डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी मौके पर भेजे गए हैं।
वन विभाग के मुताबिक, ओडिशा से चार हाथियों का दल सूखीपाली पहुंचा है। वहां से बुधवार रात पिथौरा वन क्षेत्र पहुंच गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों में हाथियों से सचेत रहने के लिए मुनादी कराई गई है। लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है। वहीं हाथियों पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। महज चार माह में लगभग दर्जनभर हाथियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को धरमजयगढ़ के मेंढरमार में करंट लगने से हाथी की मौत हुई थी। इसमें पिता-पुत्र सुधुसाय उरांव और धरम साय उरांव को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पीसीसीएफ ने रिपोर्ट मांगी है।