पश्चिम बंगाल में अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण, भूमि पूजन ‘रामनवमी’ के दिन, सड़कों पर 2 हज़ार से ज्यादा शोभायात्रा और रैली, TMC-BJP आमने-सामने, अलर्ट पर सरकार….

0
35

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में अयोध्या की तर्ज पर विशाल राम मंदिर की स्थापना की जा रही है। रामनवमी के मौके पर इसकी आधारशिला रखी जाएगी। ममता राज में राम मंदिर के निर्माण को लेकर TMC और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ गई है। तनाव को देखते हुए VHP-बीजेपी ने TMC को चेतावनी दी है कि यदि रैलियों पर हमले हुए तो हिंदू चुप नहीं बैठेंगे, जवाबी हमले करेंगे। विहिप के पूर्वी क्षेत्र के सचिव अमिय सरकार ने ऐलान किया कि रामनवमी पर पूरे बंगाल में दो हजार रैलियां निकालेंगे। इसमें 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि TMC के लोग हिंसा फ़ैलाने की तैयारी में जुटे है।

उधर पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अभी से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने 9 अप्रैल तक पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं। कोलकाता, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार समेत 14 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती शुरू कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में रैलियों पर ड्रोन से निगरानी की तैयारी की गई है।

अफवाहों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। संवेदनशील इलाकों में निकलने वाली रैलियों पर ड्रोन से निगाह रखेगी। रामनवमी पर राज्य में इस बार दो हजार रैलियों का ऐलान किया गया है, इसमें डेढ़ करोड़ हिंदुओं के घरों से निकल कर रैली में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।

इन जिलों में बीते दो दिन से हिंसा की छुटपुट घटनाएं सामने आने के बाद ज्यादा तनाव बना हुआ है। दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने बताया कि हमें रामनवमी की आड़ में अशांति फैलाने की साजिश का खुफिया इनपुट मिला है। किसी तरह का उपद्रव न हो, इसलिए सख्ती बढ़ा दी गई है। इधर हावड़ा में भी अलर्ट जारी किया गया है।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने आदेश जारी कर रामनवमी के जुलूस में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी है। भाजपा के सियासी रूप से मजबूत गढ़ उत्तर बंगाल के कई इलाकों में शोभायात्रा की तैयारियां जोरो पर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी जिलों में ज्यादा फोर्स लगाया है। खुद सीएम ममता बनर्जी ने सभी समुदायों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

मालदा के मोथाबाड़ी में रामनवमी रैली रिहर्सल के दौरान सांप्रदायिक तनाव देखा गया था। भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी को पुलिस ने मौके पर नहीं जाने दिया। अब रामनवमी पर विहिप ने एक लाख श्रीराम महोत्सव आयोजन का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए भी लोगों को सतर्क किया है।