लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस कांस्टेबल अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने ससुरालवालों पर मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सौम्या का मायका मैनपुरी जिले में है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
क्या कहा सौम्या ने अपने आखिरी वीडियो में?
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में सौम्या ने कहा कि:
उनके पति अनुराग सिंह, जो बख्शी का तालाब थाने की ईगल मोबाइल यूनिट में तैनात हैं, दूसरी शादी करने का दबाव बना रहे थे।
ससुरालवाले मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
देवर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।
वीडियो में सौम्या ने यह भी कहा कि उन्हें लगातार अकेला और असहाय महसूस कराया गया, और अब उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस को मामले की जानकारी मिली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सौम्या के मायके वालों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इंस्टाग्राम वीडियो की वैधता, फोन रिकॉर्ड, पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसे तमाम पहलुओं को खंगाल रही है।
