26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान किसान नेताओं की हत्या की थी साजिश, सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध ,  बताया पूरा प्लान

0
5

नई दिल्ली / कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 52 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पर अड़े हुए हैं, इस बीच सिंघु बॉर्डर पर एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार शख्स पर किसानों ने रैली को बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, किसानों ने इस शख्स को पकड़ा है। संदिग्ध ने खुलासा किया कि वह 19 जनवरी से सिंघु बॉर्डर पर है और किसानों के आंदोलन पर पूरी नजर रख रहा था। उसने बताया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों के साथ शामिल होकर प्रदर्शन करना था। अगर प्रदर्शनकारी परेड के साथ निकले तो उन पर हमला करने के लिए कहा गया था।

दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के दौरान उनमें से चार लोगों की हत्या किए जाने और अशांति पैदा करने की साजिश रची गई है। सिंघु बॉर्डर पर देर रात को प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने एक व्यक्ति को पेश किया, जिसने दावा किया कि उसकी टीम के सदस्यों को ट्रैक्टर रैली के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मी बनकर भीड़ पर लाठीचार्ज करने को कहा गया। किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिंघु बॉर्डर से पकड़े गए आरोपी को फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अपने साथ ले गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम योगेश है और वह सोनीपत का रहने वाला है। हालांकि उसका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

किसान पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस संदिग्ध को मीडिया के सामने भी लेकर आए | इस दौरान संदिग्ध ने खुलासा किया है कि उसे आंदोलन में शामिल चार बड़े किसान नेताओं को गोली मारने के लिए कहा गया था | संदिग्ध ने सोनीपत के एक पुलिस अधिकारी भी नाम लिया है | उसने कहा कि इस अधिकारी ने 26 जनवरी को कुछ गलत होने पर किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश रची है |  संदिग्ध ने बताया है कि इन चारों किसान नेताओं की तस्वीर भी पुलिस अधिकारी ने साझा कर रखी है | 

इतना ही नहीं, संदिग्ध ने यह भी खुलासा किया है कि आंदोलन के दौरान किसान कोई हथियार तो लेकर जा रहे हैं, इसका पता लगाने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. मीडिया के सामने संदिग्ध ने कहा कि वह 19 जनवरी से सिंघु बॉर्डर पर है | 26 जनवरी के दिन उसकी योजना आंदोलनरत किसानों के बीच में मिल जाने की थी. संदिग्ध ने कहा कि अगर किसान परेड के साथ निकलते तो उसे उन पर फायर करने के लिए कहा गया था |