दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का पी एम नरेन्द्र मोदी और आप पर हमला,सुरजेवाला का आरोप – मोदी और केजरीवाल के झगड़े में पिछड़ गई दिल्ली 

0
21

नई दिल्ली वेब डेस्क |

दिल्ली में चुनाव की तारीख तय होते ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई | राज्य में चुनावी हमसफ़र की तलाश में जुटी कांग्रेस ने पी एम मोदी और आप पार्टी पर तंज कसा है | कांग्रेस ने दिल्ली के पिछड़ने के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है | कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि दिल वालों की दिल्ली दो झगड़ालू व्यक्तियों के झगड़े की वजह से सबसे पिछले पायदान की ओर सरक गई है | कांग्रेस के मुताबिक केजरीवाल और मोदी ने 5 वर्ष एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप की राजनीती में निकाल दिए | सुरजेवाला ने कहा कि 2015 के चुनाव के बाद कांग्रेस लगातार आगे बढ़ रही है | 2015 में वोट शेयर  9 . 6  प्रतिशत रह गया था ,2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में 21 . 5 प्रतिशत और इस लोकसभा चुनाव में 22 . 6 प्रतिशत हो गया | उन्होनें 15 साल के शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल की याद  दिलाते हुए कहा कि उन्होनें दिल्ली के विकास के पहिए को कभी रुकने नहीं दिया |उन्होनें दिल्ली में कांग्रेस की वापसी का दावा किया | 

केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

सुरजेवाला ने कहा केंद्र सरकार दिल्ली की हर सुविधा का गला घोंटने पर उतारू है | सीएम चेहरे के बारे में पूछने पर उन्होनें कहा कि पार्टी का सामूहिक नेतृत्व चुनाव लड़ेगा |