छत्तीसगढ़ में जोगी की जमीन पर कांग्रेस का कब्जा , मरवाही विधानसभा सीट पर लहराया परचम , बड़ी हार से बीजेपी और जनता कांग्रेस सोच में 

0
13

पेंड्रा / छत्तीसगढ़ में एक मात्र उपचुनाव वाली मरवाही विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है | अभी तक इस इस सीट पर जोगी परिवार का दबदबा था | राज्य गठन के बाद पहली बार अजीत जोगी ने इसी सीट पर विजय पताका लहराकर अपने पहले मुख्यमंत्री होने के ताज को बरकरार रखा था | अजित जोगी के बाद उनके पुत्र अमित जोगी ने इस सीट को बरकरार रखा | लेकिन अजित जोगी की निधन के बाद से रिक्त हुई इस सीट पर अब जोगी परिवार की दावेदारी समाप्त हो गई है | 

कांग्रेस प्रत्यासी केके ध्रुव ने यह सीट जोगी परिवार ही नहीं बल्कि बीजेपी को भी शिकस्त दी है | करीब 37 हजार से भी अधिक  मतों से जीत दर्ज कर बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नया रिकॉड बनाया है |उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है।एग्जिट पोल से यह पहले ही साफ़ हो गया था कि इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा होने जा रहा है | लेकिन पार्टी की झोली में इतने अधिक वोट गिरेंगे इसका अंदाजा स्थानीय नेताओं को भी पुख्ता तौर पर नहीं था |