Friday, September 20, 2024
HomeJara HatkeBharat Jodo Yatra : राहुल गाँधी की रि-लॉन्चिंग वाली कांग्रेस की भारत...

Bharat Jodo Yatra : राहुल गाँधी की रि-लॉन्चिंग वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फंस गई कई तरह के विवादों में टी-शर्ट से लेकर एसी कंटेनर तक सामने आए ये विवाद ,टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये,बचाव में कूदे जयराम रमेश…

दिल्लीः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कई तरह के विवादों में फंस गई है |लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लेकर निकल चुकी है. ये यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर करीब 150 दिनों के बाद कश्मीर पहुंचेंगी | यहाँ समापन होगा. इस यात्रा से कांग्रेस को काफी उम्मीदे हैं | दरअसल राजनैतिक गलियारों में इसे राहुल गाँधी की रि-लॉन्चिंग माना जा रहा है | हालांकि यात्रा को शुरू हुए अभी तीन ही दिन हुए हैं ,यात्रा विवादों से घिर गई है | राहुल के विरोधियो ने इसे लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी है | इसमें बीजेपी के आरोपों के चलते यात्रा के मकसद पर ही सवाल उठने लगे है | बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस यात्रा में राहुल की टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये है | 

बीजेपी ने कांग्रेस पर पहले कंटेनर, फिर राहुल गांधी की टी-शर्ट और उसके बाद एक विवादास्पद कैथोलिक पुजारी जॉर्ज पोन्नैया  से राहुल की मुलाकात के साथ पोन्नैया के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है | उधर राहुल की रि-लॉन्चिंग पर मंडराते खतरे को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उनके बचाव के लिए मैदान में कूद पड़े है | दरअसल ,कांग्रेस ने इस यात्रा में 60 कंटेनरों को विशेष रूप से राहुल और अन्य नेताओ के रहने के लिए तैयार करवाया है |

यात्रा में शामिल कार्यकर्त्ता भी इन कंटेनरों का उपयोग कर सकते है | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी इन्हीं में से एक कंटेनर में रह रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने कंटेनर में मौजूद सुविधाओं को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है | उसका कहना है कि यात्रा के काफिले में शामिल नेताओं के आराम के लिए इन कंटेनरों में अत्याधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है | जैसे-जैसे भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ रही है ,वैसे वैसे कांग्रेस के लिए चुनौती भी बढ़ती जा रही है | हर जिलों में बीजेपी, कांग्रेस को निशाने पर ले रही है | 

कंटेनर वाला विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि बीजेपी ने राहुल गांधी की एक फोटो शेयर कर कांग्रेस के सामने फिर एक नई मुसीबत खड़ा कर दी है |  बीजेपी ने राहुल की टी-शर्ट की ब्रैंड और कीमत सामने लाई है | उसने इसे बताते हुए फोटो शेयर की है | लगे हाथ कांग्रेस को आड़े हाथो लिया है | बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये है | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में एक विवादास्पद कैथोलिक पुजारी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की. पादरी के साथ राहुल गांधी की बातचीत का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है, “यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?” जिस पर पुजारी जॉर्ज पोन्निया ने जवाब दिया, “वह असली भगवान हैं.”पोन्नैया आगे कहते हैं, “भगवान उसे (स्वयं को) एक आदमी के रूप में प्रकट करते हैं, एक वास्तविक व्यक्ति … शक्ति की तरह नहीं … इसलिए हम एक मानव व्यक्ति को देखते हैं.”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “जॉर्ज पोन्नैया जो राहुल गांधी से मिले थे, कहते हैं कि शक्ति (और अन्य हिंदू देवताओं) के विपरीत केवल यीशु ही भगवान हैं.” उन्होंने आगे कहा, “पहले उन्हें उनकी कट्टर टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने कहा था, “मैं जूते पहनता हूं क्योंकि भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित नहीं करनी चाहिए.” पूनावाला ने पुजारी के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा, “भारत जोड़ो के साथ भारत तोड़ो आइकन?” भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा, ‘भारत देखो’. 

उधर बीजेपी के इस हमले पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है | वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी को जवाब देने के लिए खुद कमान संभाल ली है | उनके द्वारा ट्वीट कर कहा गया, “अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो, बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी, बताओ करनी हैबीजेपी?”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा, “जो लोग महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. जिन लोगों ने नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी जैसे लोगों की हत्या की, वो आज सवाल उठा रहे हैं. कैसा विकृत मज़ाक है! #BharatJodoYatra की भावना को ठेस पहुंचाने के ऐसे सभी प्रयास बुरी तरह विफल होंगे!” | कंटेनर विवाद पर भी उन्होंने सफाई दी है | उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल लोगों के रात्रि विश्राम के लिए तैयार किए गए कंटेनर में मामूली बुनियादी सुविधाएं हैं, लेकिन इसे बदनाम करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img