Site icon News Today Chhattisgarh

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जयंती के अवसर पर विधायक निवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कांग्रेसजनों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमाभारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए सुकमा में मंत्री कवासी लखमा के निवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी । जिसमें जिले के कांग्रेस पार्टी नेतागणों व जनप्रतिनिधियों शिक्षकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश के साथ मिलकर शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री राधाकृष्णन जी व अपने गुरूजनों को याद करते हुए मनाया। इस अवसर पर हरीश कवासी ने उनके व्यक्तित्व के बारे में कहा कि भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है । दरअसल यह देश के द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है । और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । 05 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डाॅ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक के तौर पर जाना जाता है । पूरे देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने वाले डाॅ. राधाकृष्णन को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था ।

वहीं सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यार्थियों के प्रिय शिक्षक थे। उनके शिष्यों ने उनका जन्मदिन मनाने के लिए उनसे अनुमति मांगी। तब उन्होंने कहा कि अगर मेरे जन्म दिन को ऐसे न मनाकर शिक्षकों के योगदान और सम्मान दिवस के रुप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा । और मुझे खुशी मिलेगी इसलिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कांग्रेसी नेता मोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय शिक्षा जगत को नई दिशा देने वाले डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर आज उन्हें समूचा विश्व याद कर रहा है । वे ऐसे सख्सियत रहे कि उनकी अभिलाषा मस्तिष्कीय गति की व्याख्या करने की थी । उनका मानना था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है ।
बहुमुखी प्रतिभा के

धनी,विद्वान,शिक्षक,वक्ता,प्रशासक,राजनायिक,देशभक्त और शिक्षा शास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे। उनका कहना था कि यदि शिक्षा सही प्रकार से दी जाए तो समाज से अनेक बुराइयों को मिटाया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख सज्जार, नगर कांग्रेस के महामंत्री राजेश नारा, मनोज चौरसिया, भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, रोहित पांडेय, एल्डरमैन हरि सेठिया, जयंती कौर,रिंकू दास,मनोज गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, दिनेश दास,सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

Exit mobile version