
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई वाले घर पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा था। ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कथित शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में की है।
इसके बाद से कांग्रेसियों में भारी उबाल देखा जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। टायर जलाया जा रहा है। बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने कोर्ट से चैतन्य बघेल को लेकर पांच दिन की रिमांड मांगी है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा, “जब भी विधानसभा में कोई गैरकानूनी मामला उठाया जाता है, तो ऐसी गिरफ्तारियां की जाती हैं। यह दबाव बनाने के लिए किया जाता है… कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के साथ अदालत जा रहे हैं…”
दूसरी ओर बीजेपी ने इस मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि ‘बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी!’
