छत्तीसगढ़ शासन के नव नियुक्त संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के भटगांव प्रथम आगमन पर तहसील चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ आतिशी स्वागत किया

0
10

रिपोर्टर – अफरोज खान 

भटगांव / छत्तीसगढ़ शासन के नव नियुक्त संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े का काफिला जब भटगांव पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से व पटाखे फोड़ कर के स्वागत किया | वही स्वागत कार्यक्रम में फूल माला पहनाकर के पटाखे फोड़ कर के स्वागत किया गया | स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा महाराज टी एस सिंहदेव जी ने मुझे आप सब की सेवा करने के लिए नई ज़िम्मेदारी दी है जिसे मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी करूंगा |

नई ज़िम्मेदारी से नई ऊर्जा का संचार हुआ है | उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, युवा एवम खेलकूद कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है | ये सब आप लोगों के सहयोग से मिला है, मै कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा युवा उच्च एवम तकनीकी शिक्षा से शिक्षित होकर के रोजगार प्राप्त करें | नई ज़िम्मेदारी नई ऊर्जा का संचार हुआ है | हृदय से आभार व्यक्त करता हूं उम्मीदों पर खरा उतरने का वचन देता हूं |

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में अब ये थाना हुआ सील, एसआई निकला कोरोना पॉजिटिव, इसे लेकर अब तक पांच थाने किये जा चुके है सील

भटगांव आगमन पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े जी का स्वागत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह, मानिक चंद गुप्ता, संजय सिंह, अखलाख खान, अब्दुल खान, जेपी पटेल, बीके सिंह, नवलसाय राजवाड़े, हीरालाल राजवाड़े, एल्डरमैन अफरोज खान, शैलेन्द्र सिंह, नीरू श्रीवास्तव, बर्नाबस मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, पार्षद मनीषा सिंह, गुड्डी बाई, यास्मीन बानो, सुखदेव राजवाड़े, गणेश राजवाड़े, राघव राजवाड़े, मुरारी प्रसाद राजवाड़े, युवा कांग्रेस के मनोज साहू, बजरंगी सिंह, मोकिम राजन, पेंटर, सैयद बाबू, मुन्ना रंगरेज, कृष्णा चक्रवर्ती, अंजना सिंह, पूजा, भूपेश राजवाड़े, क्न्नीलाल राजवाड़े ने फूल माला पहना कर के संसदीय सचिव का स्वागत किया | इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता व आम नागरिक मौजूद थे |