छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधान सभा उप चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित,अब औपचारिक रह गई मतगणना,गहरे पानी में बीजेपी

0
15

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखने में कांग्रेस कामयाबी की ओर बढ़ चुकी है। सावित्री मंडावी अपने निकटतम प्रत्याशियों से काफी आगे निकल चुकी है। ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस की जीत सुनिश्चिंत नजर आ रही है। रुझान यह भी बता रहे है कि दूसरे और तीसरे नंबर के लिए बीजेपी और सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशियों के बीच रस्सा कसी जारी है। इसके साथ ही साफ़ हो रहा है कि बीजेपी सत्ता के सेमीफाइनल में गहरे पानी में है।

राजनीति के जानकारो के अलावा स्थानीय लोग बता रहे है कि कई गुटों में बटी बीजेपी ने ज्वलंत मुद्दों को ठीक ढंग से जनता तक नहीं पहुँचाया,नतीजतन पार्टी को आशानुरूप वोट नहीं मिल पाए। मतगणना के दूसरे और तीसरे दौर में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए है।

रुझानों से स्पष्ट कि अब मतगणना सिर्फ औपचारिकता के दौर में है। देखना होगा कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोटो का अंतर कितना होगा ? हालांकि  बीजेपी के मैदानी नेताओ को अभी भी उलटफेर होने की उम्मीद है। उन्हें अंदेशा है कि अंतिम राउंड में वोटो का अंतर भले ही कम हो लेकिन वो बाजी मार लेंगे।  

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटो की गिनती जारी है। कांग्रेस सरकार चुनाव परिणाम पर करीब की नजर रख रही है। उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 सालो के कार्यकाल और उपलब्धियों पर जनता की मुहर लगती नजर आ रही है। कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई यह सीट कांग्रेस की ही झोली में जाती नजर आ रही है। यहां सहानुभूति लहर पूर्व विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के पक्ष में दिखाई दे रही है।

पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम पर बीजेपी का लगा दांव भी चर्चा में है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर हुए उपचुनाव को 2023 विधानसभा चुनाव का सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक पहले दौर की गणना का आंकड़ा सावित्री मंडावी के पक्ष में करीब 13324 मत के रूप में सामने आया हैं।चौथे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी को 13324 मत मिल चुके हैं। वहीं इस राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को केवल 5684 मत मिले हैं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम को 6631 मत मिलने की खबर हैं। इस तरह से पहले राउंड में कांग्रेस की सावित्री  मंडावी 1907 वोटों से आगे आगे चल रही है। 

मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी। हालाँकि अभी पहले से लेकर चौथे राउंड की मतगणना का आधिकारिक  आंकड़ा सामने नहीं आया है। राजनीती के स्थानीय जानकारों से मिली खबर के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। वो बताते है कि कांग्रेस का पलड़ा भारी है फिर भी उलटफेर से इंकार नहीं किया जा सकता।