भोपाल में कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस,राजभवन मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल

0
5

भोपाल / कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मार्च निकाला। इस दौरान वे राजभवन घेरने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी भिड़ंत पुलिस से हो गई। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं। साथ ही, कांग्रेसियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर पुलिस कार्यवाई की कड़ी निंदा की। ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, शिवराज की तानाशाही ने ब्रिटिश राज की याद दिलाई।

भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर शिवराज का लाठीचार्ज, अश्रुगैस और वाटर कैनन का उपयोग करना ग़ुलामी काल में अंग्रेजों द्वारा किये दमन की याद दिलाता है। शिवराज जी, आपकी उल्टी गिनती शुरू है।पिछले सप्ताह भी मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में एक सरकार के विरोध में रैली निकाली थी। पिछले हफ्ते रैली का हिस्सा रहे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि मध्य प्रदेश के अधिकांश किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं मिला है और तीन नए कानूनों के लागू होने से केवल संकट बढ़ेगा। वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा था कि तीनों कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हितों के खिलाफ हैं।

ये भी पढ़े : भाजपा के धरना प्रदर्शनों को कांग्रेस ने कहा जुमलेबाजी,भाजपा करती है किसानों का अपमान, पंद्रह सालों के रिकॉर्ड बताते दी प्रेसवार्ता,रमन पुत्र सहित दर्जनों नेताओं को धान बेचकर पैसे लेने की बात कहते,कहा आंदोलन न करें किसानों को हिसाब दें