Site icon News Today Chhattisgarh

बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल समेत ये दिग्गज नाम शामिल , G-23 के नेताओं को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली / पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठा-पटक जोरों पर है। वहीं चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है | इस लिस्ट में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, पार्टी के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू,अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल है। खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में G-23 ग्रुप के एक भी नेता का नाम नहीं है। ये ग्रुप लंबे वक्त से कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहा था। साथ ही संगठनात्मक चुनाव को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिख चुका है।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में वही नेता शामिल हैं, जिन्होंने बिहार चुनाव में मोर्चा संभाला था। जिसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के नाम प्रमुख हैं। वहीं पार्टी ने राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है। इस लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन पायलट का नाम भी शामिल है, जिन्होंने पहले पार्टी से नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रपति रहे प्रणब दा का पिछले साल निधन हो गया था। उनकी बंगाल में पकड़ मजबूत थी, जिस वजह से उनके बेटे अभिजीत बनर्जी को भी स्टार प्रचार पार्टी ने बनाया है।

Exit mobile version