Site icon News Today Chhattisgarh

मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कमलनाथ-दिग्विजय की मौजूदगी में कांग्रेस का ‘वचन पत्र’ जारी,, कमलनाथ ने किए ये वादे

भोपाल / मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं | ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं | मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को आगामी उपचुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया | कांग्रेस ने इसे ‘वचन पत्र’ करार दिया है | इसे 28 विधानसभा की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है | घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे |

इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा,कि ‘2018 के विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने एक वचन पत्र बनाया था, जिसमें हमारी तरफ से 974 वचन दिए गए थे। प्रदेश के अंदर 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही और हम लोगों ने अपने 574 वचन पूरे किए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी कितने भी झूठ बोलें, लेकिन जनता इसकी गवाह कि हम कैसे अपने वचन पूरे किए हैं। इस दौरान 100 रुपए में बिजली दी और किसानों का कर्ज माफ किया। जिस भाजपा सरकार को 15 साल झेलने के बाद जनता ने घर बिठाया, सौदेबाजी के जरिए जनता को धोखा देकर उन्होंने फिर से सरकार बना ली। तो मध्य प्रदेश की जनता सब देख रही है।’

कमलनाथ ने आगे कहा, ‘सरकार की बदइंतजामी से कोविड के कारण हजारों लोगों की मौत हुई। कोविड की टेस्टिंग की व्यवस्था तक इस सरकार ने नहीं कराई। बल्कि, शुरू में तो शिवराज सिंह चौहान कोविड का मजाक उड़ाते थे। पिछले 7 महीनों में सौदेबाजी के अलावा, नारियल फोड़ने के अलावा और झूठी घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं किया। ये लोग ध्यान भटकाने में माहिर हैं। याद कीजिए लोकसभा चुनाव में केवल पाकिस्तान ही इनका मुद्दा रहा, नौजवानों की कोई बात नहीं की, किसानों की कोई बात नहीं की… और अब चीन आ गया। जब भी कोई चुनाव आता है, तो ये इसी तरह मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका देते हैं।’

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वचन पत्र में गोवर्धन सेवा योजना, जिन लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है, उनके परिजनों को पेंशन, कोरोना को राज्यस्तरीय आपदा घोषित करना शामिल है| इसके अलावा, यदि किसी परिवार के मुखिया की COVID की वजह से मौत हो जाती है तो उसके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही गई है | साथ ही किसानों की कर्ज माफी को पूरा करने और गेस्ट टीचर्स को नियमित करने का भी वादा किया गया है | बता दें कि गेस्ट टीचर्स कई सालों से नियमित करने की मांग कर रहे हैं |

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : जल्द आ रही है रूस में तैयार कोरोना वैक्सीन, भारत समेत पड़ोसी देशों में भी उपलब्ध होने के आसार, रूस ने किया कोरोना वायरस की तीसरी वैक्सीन बना लेने का दावा

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी, जिसके कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था | फिर 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनी | इसके बाद कांग्रेस के तीन अन्य विधायक भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए | मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से वर्तमान में भाजपा के 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 88, चार निर्दलीय, दो बसपा एवं एक सपा का विधायक है |

Exit mobile version