कांग्रेस के पोस्टर में कश्मीर का मैप आधा, मच गया बवाल…

0
9

नई दिल्ली: कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन में पोस्टर पर लगे भारत के नक्शे को लेकर देशभर में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पोस्टर में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कहा, “बेलगावी कार्यक्रम में, कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स पर भारत का अधूरा नक्शा लगाया. उस पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य लोगों की तस्वीरों लगाई है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है.”

अमित मालवीय ने कहा, “कांग्रेस के कार्यक्रम में ऐसा होना कोई गलती नहीं हो सकती है. यह एक बयान है. यह उनकी तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा है, जो मानता है कि भारतीय मुसलमान भारत की तुलना में पाकिस्तान के प्रति अधिक वफादार हैं.” अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दूसरी मुस्लिम लीग है और फिर से भारत को तोड़ना चाहती है.

कर्नाटक के बेलगावी अधिवेशन के बैनरों में जो भारत का मानचित्र छपा है उनमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और अक्साई चिन का क्षेत्र गायब कर दिया गया है. साल 1924 में महात्मा गांधी महात्मा गांधी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के बेलगावी में सीडब्ल्यूसी की विशेष बैठक आयोजित की है. बेलगावी में ही 100 साल पहले महात्मा गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अध्यक्षता की थी.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस के इस कार्यक्रम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह दो अलग कांग्रेस हैं. यह जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी कांग्रेस है और वह राष्ट्रवादी कांग्रेस थी. इन लोगों को जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, लेक‍िन वे जश्न मना रहे हैं.”