कांग्रेस का 13 नवंबर को दिल्ली जाकर आंदोलन करने की योजना स्थगित  

0
9

रायपुर | अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रदेश सरकार 13 नवंबर को दिल्ली जाकर आंदोलन करने की योजना को स्थगित कर दिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही है । बतादें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश सरकार और कांग्रेस धान खरीदी को लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले थे । इसके लिए यहां से 13 नवंबर को रवानगी होनी थी । कई जिलों के किसान दिल्ली में आंदोलन की तैयारी के हिसाब से रायपुर के लिए रवाना भी हो चुके हैं ।