तेजी से हो रहा हैं , शिवसेना का कोंग्रेसीकरण,  मुंबई में लगे कश्मीर को आजाद कराने के नारे , लहराये पोस्टर, शिवसेना की मौन स्वीकृति , बवाल

0
14

मुंबई वेब डेक्स । महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार अब कोंग्रेसी रंग में नजर आने से एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। मुंबई में गेटवे आफ इंडिया में कश्मीर की आजादी को लेकर नारे लगाने और पोस्टर लहराये जाने के बाद राज्य सरकार विपक्षियों के निशाने पर है। नेताओ को उम्मीद नहीं थी कि डेढ़ माह के भीतर ही शिवसेना अपने आप को कांग्रेस के अनुसार ढाल लेगी |

लेकिन सत्ता चलाने के लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा | लिहाजा अपने मूल उद्देश्यों को दरकिनार कर शिवसेना ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया हैं | दरअसल, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों पर हुए हमले को लेकर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा अपने हाथों में ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराने लगी।यह कई छात्रों ने कश्मीर की आजादी को लेकर नारे भी लगाए | इस प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार पर भाजपा ने हमले शुरू कर दिये हैं | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या उनको मुंबई में देश विरोधी प्रदर्शन किया जाना मंजूर है ? उन्होंने कहा कि अब शिवसेना के राज में महाराष्ट्र में देश विरोधी काम खुलेआम हो रहा हैं और सरकार आंखे मूंदे बैठी है। उसे भारत विरोधी  अभियान बर्दाश्त है?उधर इस मामले को लेकर शिवसेना जहां मौन हैं वही सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है |