मुंबई / महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में आने के 100 दिन पुरे होने के मौके पर 7 मार्च को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे | शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बताया कि मार्च में उद्धव सरकार के 100 दिन पुरे हो रहे है और 7 मार्च को उद्धव के अयोध्या जाने का कार्यक्रम तय हुआ है | लेकिन मामला उस समय रोचक हो गया है जब इस बात ने जोर पकड़ा कि राहुल गांधी भी शिवसेना के नेताओं के साथ होंगे | शिवसेना के साथ कांग्रेस के संभावित अयोध्या मार्च को लेकर राजनीति तेज हो गई है |
इससे पहले राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी अयोध्या चलने का न्योता दिया था | यह पूछे जाने पर कि बीजेपी राहुल गांधी को अयोध्या ले जाने को कह रही है, इस पर राउत ने कहा, क्या बीजेपी नेता जम्मू- कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती को अपने साथ अयोध्या दौरे पर ले जाएंगे ? कभी हिंदुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ने वाले शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे की हिंदुत्व छवि इन दिनों जोखिम भरे दौर में है |
अयोध्या का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब उनके चचेरे भाई राज ठाकरे भगवा रंग में रंगते जा रहे है | महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को अपनी पार्टी का नया भगवा झंडा जारी करके और पाकिस्तानी, बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने का एलान करके शिवसेना को मुँह चिढाया है | उन्होंने इसके लिए राजग सरकार को समर्थन देने को घोषणा के संकेत दिये है | कहा जा रहा है कि वह अपने चाचा बाल ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा की ओर बढ़ना चाहते है |
पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार करने वाले एमएनएस चीफ राज ठाकरे के बदले रुख ने राज्य में नए राजनैतिक समीकरणों ने जन्म दिया है | नागरिकता सशोधन कानून तथा एनआरसी का भी बचाव करते हुए राज ठाकरे ने बीजेपी को खुश करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी | उन्होंने ऐलान किया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर निकलने की मांग करते हुए नौ फरवरी को एमएनएस विरोध मार्च निकालेगी |