छत्तीसगढ़ में नया बवाल ,कांग्रेस MLA ने मांगी चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर के समीप क्रिश्चियन कब्रिस्तान के लिए जमीन ,हैरत में लोग

0
12

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी संस्था  दावते इस्लामी को जमीन आवंटन का मामला अभी थमा ही नहीं की नया विवाद सामने आया है | कांग्रेस विधायक यू डी मिंज ने रायपुर में प्रसिद्द तीर्थ स्थल कौशल्या माता मंदिर के समीप क्रिश्चियन कब्रिस्तान के लिए जमीन मांगी है |

उन्होंने इस इलाके में मंदिर के पास ही 5 एकड़ जमीन की मांग की है | जशपुर से कांग्रेस विधायक मिंज ने इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र भी लिखा है | बताया जाता है कि हाल ही में लिखे गए पत्र में कब्रिस्तान के लिए जो जमीन मांगी गई है | वह मंदिर से महज 4 किलोमीटर दूर है | यह इलाका सरकार के टूरिज़म सर्किट का हिस्सा है |

यह इलाका राम वनगमन पथ सर्किट डेव्लपमेंट के तहत विकसित किया जा रहा है | केंद्र और राज्य सरकार पौराणिक कोसल प्रदेश के रूप में मान्यता देते हुए यहां के कौशल्या मंदिर को राम भगवान के ननिहाल के रूप में निरूपित करती है |

चंदखुरी को छत्तीसगढ़ के पौराणिक शहर के रूप में जाना जाता है, जहां प्राचीन किंवदंतियों के अनुसार, भगवान राम ने अपना बचपन बिताया था। ख़ास बात यह है कि इस इलाके में क्रिश्चियन समुदाय के एक दो घर मात्र है | सूत्र बताते है कि इस सबके बावजूद कांग्रेस विधायक यूडी मिंज के सपनो को पूरा करने के लिए फाईल के पंख लग गए है |

उसका तमाम टेबलों में इंतज़ार हो रहा है | हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दर्शन के लिए इस मंदिर में पहुंचे थे | इसके बाद उन्होंने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ़ की थी | उधर इलाके में इसका विरोध शुरू हो गया है |

विधायक मिंज के सपनो को साकार करने में जुटे लोगो के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी के लिए बैठकों का दौर जारी है | इसमें उन्हें राजनैतिक तुष्टिकरण की बू आ रही है | उनका मानना है कि कांग्रेस ईसाई समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है।