कांग्रेसी विधायक व संसदीय सचिव गुलाब कमरों ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, समर्थकों ने उड़ाए नोट, वीडियों वायरल होने के बाद मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने विधायक को की बर्खास्त करने की मांग

0
5

कोरिया / कोरोनो वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। आम से खास लोगो को अपनी चपेट में ले रहे है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य भी किया गया। नियमो का उलंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच कोरिया जिले के संसदीय सचिव और भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें देखा जा सकता है कि विधायक जी कोविड नियमों के उल्लंघन कर रहे है। दरअसल इलाके के एक विवाह समारोह में विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना के मदद्देनज़र स्टेज पर डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए।

https://youtu.be/C3350myzBt8

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक सुनील मनिकपुरी छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दे रहे थे। जब गुलाब कमरों कार्यक्रम में पहुंचे, तो उनको मनिकपुरी ने मंच में आमंत्रित किया। इसके बाद मानिकपुरी के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ पर विधायक कमरों बार बालाओ के साथ मंच पर डांस करते नजर आये। इस दौरान विधायक जी के कुछ समर्थको ने उन पर पैसा भी लुटाए। न तो विधायक गुलाब कमरों ने मास्क लगा रखा था, ना ही मंच पर उपस्थित बाकि लोगो ने।

उधर विधायक कमरों ने सफाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मैं लोगों से घुला-मिला रहता हूं, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है। इधर बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि एक ओर आदिवासी बालाएं दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं और कांग्रेस विधायक बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं। कमरो को पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।