सड़क हादसा: कांग्रेस नेत्री के बेटे की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, सिर में आई गंभीर चोट, मौत

0
8

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार की रात हुए इस हादसे में मगरलोड जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर के बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो पेड़ में टकरा गई, जिससे वाहन बुरी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस ने घायल सौरभ ठाकुर को ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल लाया, जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम रांकाडीह निवासी सौरभ ठाकुर पिता दिवाकर ठाकुर उम्र 22 वर्ष रविवार को आर्टिका कार वाहन से निजी काम से मगरलोड आया हुआ था। काम होने के बाद अपने घर रांकाडीह के लिए निकला था। रात्रि लगभग 9.30 बजे भरदा से तीन सौ मीटर परसवानी मार्ग में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो पेड़ में टकरा गई, जिससे वाहन बुरी क्षतिग्रस्त हो गया।

कार के अंदर जनपद अध्यक्ष पुत्र सौरभ ठाकुर घायल अवस्था में थे। घटना की सूचना मिलते ही सौरभ ठाकुर को ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया, जहाँ रात में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सौरभ ठाकुर के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।