पॉडकास्ट के जरिए जनता से जुड़ेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी , टीम आर जी तकनीकी तैयारियों में जुटी ,पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का काट होगा पीएम इन वेटिंग राहुल गाँधी का पॉडकास्ट 

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / देश में अब पॉडकास्ट की चर्चा शुरू हो गई है | बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का काट बनेगा पॉडकास्ट | सूत्र बता रहे है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का मुकाबला करने के लिए पॉडकास्टिंग में अपना हाथ आजमा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर उन्हें पीएम इन वेटिंग तक पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है | राहुल गाँधी का केंद्र पर हमला ना केवल आक्रामक बल्कि जमीनी हकीकत से जुड़ा होगा |

नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कुछ कांग्रेसी नेता बता रहे है कि पॉडकास्ट जल्द ही मूर्त रूप लेगा | कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अभी हम योजना के चरण में हैं और विशेषज्ञों के साथ बारीक बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि कैसे इसके बारे में जाना जाए।’ क्या है पॉडकास्ट ? दरअसल पॉडकास्ट एक ऑडियो संदेश या चर्चा है जिसे डिजिटल रूप से स्थानांतरित किया जाता है। यह आसानी से सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचेगा | लोग इसके जरिये पीएम इन वेटिंग राहुल गाँधी से सीधे जुड़ सकेंगे | जरुरत पड़ने पर उनसे बातचीत भी कर सकेंगे |

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यदि इसे अंतिम रूप दे दिया जाता है तो यह प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का काउंटर होगा। यह भी बताया जाता है कि वायनाड से कांग्रेस सांसद के रूप में आरजी ऑफिस ने कुछ समय पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था | लॉक डाउन अवधि के दौरान शुरू हुए इसके प्रमोशन से अब तक 294,000 सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।

यह भी बताया गया कि प्रवासी श्रमिकों के साथ गांधी की बातचीत को 752,000 दर्शकों ने देखा था। वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रोफेसर आशीष झा और कोरोना वायरस पर प्रोफेसर जोहान गिसेके के साथ उनकी वीडियो बातचीत पर 90,000 से अधिक व्यूज आए थे। जाहिर है राहुल गाँधी को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है |

उधर बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर 6.45 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं उनके ट्विटर पर 57.9 मिलियन और फेसबुक पर 45 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि राहुल गांधी के ट्विटर पर 14.4 मिलियन और फेसबुक पर 3.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

ये भी पढ़े : तमिलनाडु सरकार ने जारी किया आदेश, बिना आधार कार्ड के नहीं कटेंगे बाल

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘हम लिंक्डइन जैसे अन्य प्लेटफार्मों को भी देख रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के दौरान पार्टी के सोशल मीडिया अभियानों को जनता से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘28 मई को उनका ‘स्पीक अप इंडिया’ ऑनलाइन अभियान काफी चर्चित रहा। इसे 5.7 मिलियन से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिन भर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा और अपने संदेश अपलोड किए।’ कांग्रेस नेताओं के मुताबिक मौजूदा समय राहुल गाँधी को मिल रहे रिस्पॉन्स से लग रहा है कि भविष्य में कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले है |