रायपुर में कोरोना संक्रमण से कांग्रेसी नेता की मौत, अपने दोस्त के संपर्क में आने से हुए थे पॉजिटिव, दोस्त सही सलामत लेकिन नेता जी चल बसे, आप भी हो जाये सतर्क, करे मेडिकल गाइडलाइन का पालन, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले

0
13

रायपुर / कोरोना वायरस को लेकर रायपुर से एक दुखद खबर सामने आई है | कोरोना से संक्रमति एक कांग्रेसी नेता व वकील की मौत हो गई | प्रदीप उपाध्याय नामक इस शख्स की मौत से कई लोग दुखी है | उनके कई करीबी उन्हें नेता जी, वकील साहब और बड़े भाई जैसे कई सम्बोधनों से बुलाया करते थे | उनकी मौत की खबर सुनते ही सोशल मीडिया में श्रन्दांजलि देने वालों का ताँता लग गया | ये लोग अपने साथी की यादों में खो गए | जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को प्रदीप उपाध्याय को सर्दी, खांसी का लक्षण दिखाई दिया था | इसके बाद उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था |

बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनके दोनों फेफड़े निमोनिया से बुरी तरह संक्रमित हो गए थे | डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका | शनिवार सबुह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली | बताया जा रहा है कि प्रदीप उपाध्याय के एक मित्र की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी | उसके संपर्क में आने पर वे घर पर ही क्वारेंटाइन हो गए थे | लेकिन उन्होंने अपना टेस्ट नहीं कराया था | बताया जाता है कि जब उनमे कोरोना के लक्षण ज्यादा दिखाई दिए, तब अस्पताल में भर्ती हुए थे |

उधर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | हालाँकि उनके दोस्त ने जागरूकता बरती और फ़ौरन इलाज कराया | उनका यह दोस्त कोरोना को हरा कर अपने घर लौट गया है | लोगों से उम्मीद की जा रही है कि वे भी इसी तरह से जागरूकता का परिचय दे | जरा भी लक्षण दिखने पर फ़ौरन डॉक्टरों की सलाह ले | कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई मेडिकल गाइड लाइन का पालन करे | किसी भी सूरत में लॉकडाउन तोड़ने का प्रयास ना करे | बल्कि ऐसा करने वालों को रोके |