खाने के पैसे मांगने पर कांग्रेस नेता ढाबा संचालक की जमकर कर दी धुनाई ,ढाबा में पेट्रोल छिड़क कर आग भी लगा दी   

0
22

रायपुर | कांग्रेस नेता अजय छत्रे और साथियों ढाब में दावत उड़ाई  और खाना खाकर खिसकने लगे तो ढाबा संचालक ने पैसे के लिए टोका, जो उन्हें नागवार गुजरा । कांग्रेस नेता अजय छत्रे और साथियों ने जमकर दबंगई की |  बिल मांगने पर ढाबा संचालक और स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी |  दबंगई इतने पर ही नहीं रूका |  ढाबा पर पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी | 


 आरोपियों के नाम अजय छत्रे, बुच्ची और अम्बु बताया जा रहा है |  ढाब संचालक की शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर  विवेचना में जुट गई  है |