छत्तीसगढ़ के मुंगेली में कांग्रेसी नेता और दो आरक्षक शराब की तस्करी करते गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी शराब, दो आरक्षक फरार

0
11

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / कोरोना के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है, बावजूद इसके अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है | राज्य के कई जिलों में शराब तस्करी से जुड़े एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं | ऐसा ही एक मामला मुंगेली जिले से सामने आया है | जहां शराब की तस्करी करते पुलिस ने कांग्रेस नेता और एक आरक्षक को हिरासत में लिया है | जबकि दो आरक्षक फरार है | शराब की यह खेप पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के डिन्डौरी जिला से ले जा रही थी | मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के मौहामाचा गांव के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने एक बोलेरो क्र. सीजी 28 जे 3073 को रोका गया | जिसकी चेकिंग करने पर पुलिस को अंग्रेजी शराब बरामद हुआ |

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीएसपी लोरमी और खुड़िया चौकी प्रभारी टीम के साथ उस बोलेरो का इंतज़ार कर रहे थे,  जिसमे शराब की तस्करी की जा रही है। औरापानी के महुआमाचा में गाड़ी का इंतजार कर रही पुलिस टीम को बुलेरो CG28/J/3073 नजर आई | इसके बाद वाहन को तुरंत रुकवाया गया | तब पता पड़ा कि बुलेरो वाहन में मुंगेली के तीन आरक्षक और युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह मौजुद है । गाड़ी में पीछे की तरफ़ करीब पचास हज़ार क़ीमत की शराब जो कि 6 कार्टून में थी, उसे बरामद कर लिया गया। 

इस दौरान गाड़ी में मौजूद  दो आरक्षक  राजेंद्र यादव और आरक्षक लोकेश राजपुत अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए | जबकि आरक्षक पवन गंधर्व यातायात मुंगेली, राहुल सिंह राजपुत और राजेंद्र साहू को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, जिन्हे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है | फ़िलहाल पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है |

ये भी पढ़े : शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी ऐसी थी, ‘देसी गर्ल’ इस घटना के बाद करने लगी थीं शाहिद को इग्नोर