कांग्रेस ने लांच की देवभूमि’ मोबाइल एप, दर्ज करा सकते हैं लॉकडाउन में होने वाली परेशानी

0
16

देहरादून वेब डेस्क / उत्तराखंड कांग्रेस ने एक ऐसी मोबाइल एल लांच की है, जिसमें आप कोरोना लॉकडाउन के दौरान होने वाली परेशानियों को दर्ज कर सकते हैं। एप के जरिए आई जानकारी सरकार को दी जाएगी। बुधवार को देहरादून कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम  सिंह और मनीष खंडूरी ने संयुक्त रूप से ‘देवभूमि’ मोबाइल एप को लांच किया। इस दौरान कहा गया कि कांग्रेस की योजना इस एप के जरिए महामारी के दौरान लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी एकत्र करना है। इस एप को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उनसे कहा जाएगा कि अपना नाम, पता और अपनी समस्या लिखकर भेजें। यह जानकारी एकत्र कर सरकार को दी जाएगी।