रायपुर / छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का हाथ घोटाले बाजो के साथ | ये हम नहीं कह रहे है बल्कि छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट में खुद सरकार साबित करने में जुटी है | सबसे गंभीर बात यह है कि राज्य का महाधिवक्ता कार्यालय अपनी कार्य प्रणाली से खुद अदालत में साबित कर रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की मंशा हजार करोड़ के घोटाले की जाँच की नहीं बल्कि इस घोटाले को दफ़न करने की है | छत्तीसगढ़ सरकार के इस रुख को देखकर अदालत हैरत में है |अदालती दस्तावेजों में राज्य के पूर्व सी एस अजय सिंह ने बताया कि घोटाले को अंजाम देने के लिए अफसरों ने कैसे कैसे तिकड़म किये | उधर राज्य की कांग्रेस पार्टी ने इतने बड़े घोटाले की जाँच को लेकर अब तक चुप्पी साधी हुई है | आखिर क्यों ?यह तो पार्टी और सरकार के मुखिया जाने | दरअसल छत्तीसगढ़ शासन ने भी घोटाले की जाँच को लेकर कोई पहल नहीं की है | और न ही राज्य सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है | सूत्र बता रहे है कि घोटाले की सी बी आई जाँच पर रोक लगाने के लिए आरोपी अधिकारियो का एक दल दिल्ली जा पहुंचा है | यहाँ सरकार की मंशा अनुरूप सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी जाएगी | खबर है कि वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे मामले की पैरवी करेंगे | फ़िलहाल घोटाले को उजागर करने में जुटे वकील देवर्षि ठाकुर बता रहे है कि घोटाले बाजो को बेनकाब करने के बजाय आखिर कैसे कांग्रेस का हाथ घोटाले बाजो साथ दिखाई दे रहा है | देखें वीडियो
Home Chhatttisgarh छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का हाई कोर्ट में हैरतअंगेज कदम ,समाज कल्याण विभाग में...