कांग्रेस सरकार चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में किए गए अपने वायदे पूरा नहीं कर पा रही , बदलापुर की राजनीति की जगह विकासपुर की ओर ध्यान दे तो ज्यादा अच्छा होगा -धर्मजीत सिंह 

0
11

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार बदलापुर की राजनीति की जगह विकासपुर की ओर ध्यान दे तो ज्यादा अच्छा होगा । उन्होंने राज्य सरकार पर सभी मोर्चों में विफल रहने का भी आरोप लगाया ।

 नगरीय निकाय चुनाव से पहले जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए कोरबा प्रवास पर आए  धर्मजीत सिंह यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । उन्होंने कहां कि राज्य की कांग्रेस सरकार चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में किए गए अपने वायदे पूरे नहीं कर पा रही है । कांग्रेस ने 2500 रुपये में धान खरीदने का वादा किया था । पिछले वर्ष खरीदा भी । लेकिन इस वर्ष 1850 रुपये में धान खरीदने का सर्कुलर जारी किया गया है । मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 2500 रुपये में धान खरीदने  का आग्रह किया है । लेकिन केंद्र सहमत नहीं है । मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक ली थी । बैठक में हमने साफ कहा कि आपने 2500 रुपये में धान खरीदने का वायदा किया है । आप अपना वादा पूरा कीजिये। किसानों के हित में आप चाहेंगे तो सर्वदलीय प्रतिनिधि आपके साथ दिल्ली भी जाएंगे ।  सिंह ने मुख्यमंत्री से 2500 रुपए की दर से धान खरीदी का आदेश तत्काल जारी करने की मांग की ताकि किसानों का भ्रम दूर हो सके।


उन्होंने प्रदेश में वित्तीय अराजकता की स्थिति निर्मित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सारा पैसा नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी में चला गया है । इस पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं । लेकिन गोठनों में पशु नहीं हैं । पशु हैं तो चार नहीं हैं । रोज मूक पशुओं की मौत हो रही है । प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है । बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और कानून- व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो गई है । लूट, हत्या, बलात्कार, सूदखोरी, आत्महत्या की घटनाएं आम हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन बेलगाम हो गया है। अफसरों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है। सरकार अलोकप्रिय होने की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों और छत्तीसगढ़ के निवासियों के हित के मामले में हम हमेशा सरकार के साथ हैं, लेकिन जहां कहीं प्रदेशवासियों का अहित होता दिखाई देगा, वहां हम सरकार की कड़ी खिलाफत करेंगे। उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र के अनुरूप युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, समय पर पेंशन भुगतान करने और राशन कार्ड में अफरा-तफरी पर रोक लगाने सहित किसानों का के सी सी लोन माफ् करने की मांग राज्य सरकार से की। सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में शराब बंदी का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार के संरक्षण में वैध अवैध शराब बिक रही है और कामधेनु हो गई है। नेताओं और अधिकारियों तक लाखों रुपया पहुंच रहा है।


 एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा वादा पूरा नहीं कर पाने के कारण राज्य सरकार जनता के बीच जाने से कतरा रही है और इसी वजह से  अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव कराना चाहती है ताकि वह जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त के जरिए चुनाव जीत सके। उन्होंने कहा की सरकार का यह फैसला गलत और अलोकतांत्रिक है। नगरीय निकाय के महापौर और अध्यक्षों का चुनाव जनता के द्वारा सीधा किया जाना था। इससे जवाबदेही का एहसास निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को होता। उन्होंने ईवीएम की जगह मतपत्रों से चुनाव कराने के निर्णय को कांग्रेस की जिद्द बताया।  सिंह ने कहा कि ईवीएम से भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद भी एक बार ईवीएम का विरोध कर देने के बाद उसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया गया है और बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय ले लिया गया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के खिलाफ लगातार जांच बैठाने के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जो बदलापुर की राजनीति हो रही है यह कोई शुभ संकेत नहीं है। सरकार का पूरा एक साल इसी में निकल गया है। लेकिन सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि उससे ऊपर न्यायालय भी है। इस दौरान  धर्मजीत सिंह के अलावे जनता कांग्रेस के कोरबा जिला प्रभारी  राजेश सिंह सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री पवन अग्रवाल, कोरबा जिला अध्यक्ष दीपनारायण सोनी और वरिष्ठ नेता  कृष्णपाल सिंह कंवर भी मौजूद रहे।