लखनऊ:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी ‘उरुशा राना’ को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. वे उन्नाव की पुरुवा सीट से चुनाव लड़ेंगी. दूसरे दौर के मतदान के लिए 1 फरवरी से नामांकन प्रकिया शुरू हो जाएगी. प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए अंतिम सूची पर मुहर लगाने की तैयारी में हैं. आज कांग्रेस पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मुनव्वर राना की बेटी को टिकट दिया है.

कांग्रेस की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 322 उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस की नई लिस्ट में लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पंकज तिवारी को टिकट दिया गया है. वहीं लखनऊ पश्चिमी सीट से शहाना सिद्धकी और उत्तरी सीट से अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जू को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पुरवा से उरुशा राना, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह और कल्याणपुर से गायत्री तिवारी को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने बीते रविवार को यूपी चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी. इसमें 24 महिलाएं शामिल हैं. कांग्रेस ने पहली सूची में 125, दूसरी सूची में 41, तीसरी सूची में 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वही पांचवी लिस्ट में 6 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इस तरह कांग्रेस ने अब तक कुल 322 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिनमें से 130 टिकट महिलाओं को दिया गया है.
