कांग्रेस की आपातकालीन बैठक आज शाम 5 बजे, पार्टी आलाकमान पर सीधे हमले के बाद सोनिया गाँधी ने बुलाई बैठक, बिहार और कई राज्यों में उप चुनाव में हुई करारी हार से मचा बवाल, बड़े फैसले के इंतज़ार में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

0
7

नई दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आज अपने निवास पर आज शाम 5 बजे पार्टी की आपात बैठक बुलाई है | इस बैठक में उनके सलाहकार मंडल के अलावा कुछ वरिष्ठ नेताओं को बुलावा भेजा गया है | बताया जा रहा है कि कपिल सिब्बल, तारिक अनवर और उनके बाद फुरकान अंसारी ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा है | फुरकान अंसारी ने तो यह तक कह दिया कि राहुल गाँधी जो बोलते है, उसे लोग समझते तक नहीं |

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बिहार में हार के लिए सीधे तौर पर राहुल गाँधी को जिम्मेदार ठहराया | इससे पूर्व पार्टी आलाकमान पर उठे सवालों से कांग्रेस में दो फाड़ नजर आने लगे है | इस मामले को लेकर पार्टी नेताओं के बीच आपसी भिड़ंत भी शुरू हो गई है |बिहार चुनाव और देश के अन्य हिस्सों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस की पराजय को लेकर पार्टी में जारी घमासान के बीच सोनिया गाँधी की आज होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है |

इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की टिप्पणी पर लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। अधीर रंजन ने कहा, ‘बिना कुछ किए बोलना आत्मनिरीक्षण नहीं होता है।’अधीर रंजन ने सिब्बल पर हमला करते हुए कहा कि वे चुनाव के दौरान नहीं दिखे |

पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कपिल सिब्बल ने इस बारे में पहले भी बात की थी। वह कांग्रेस और आत्मनिरीक्षण के लिए बहुत चिंतित हैं, लेकिन हमने उन्हें बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश या गुजरात के चुनावों के दौरान नहीं देखा।’चौधरी ने कहा कि अगर कपिल सिब्बल बिहार और मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाते, तो वे साबित कर सकते थे कि वे जो कह रहे हैं वह सही है और इससे उन्होंने कांग्रेस की स्थिति मजबूत की।

चौधरी ने कहा कि ऐसी बातों से कुछ हासिल नहीं होगा। बिना कुछ किए बोलने का मतलब आत्मनिरीक्षण नहीं है। उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सिब्बल पर निशाना साधा है | अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को पार्टी के आंतरिक मुद्दे का उल्लेख मीडिया में नहीं करना चाहिए था। इससे देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। फ़िलहाल लोगों की निगाहे गाँधी परिवार के बीच आज होने वाली बैठक पर टिकी है |

ये भी पढ़े :आज से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ बाजार में, बताया कई मायनों में सफल मानी जाती है आधुनिक भारत की गाथा, इसी किताब में कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी को नर्वस और अपरिपक्व बताया था बराक ओबामा ने, पढ़े पुस्तक का सार