Site icon News Today Chhattisgarh

जनपद पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का दबदबा , बीजेपी पृष्टभूमि के सरपंच पद के उम्मीदवार अपना खाता भी नहीं खोल पाए , सोच में बीजेपी  

रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा/ छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बुरी तरह से पराजय का सिलसिला साल भर बाद भी खत्म नहीं हो पाया है | राज्य में हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित सरपंच और जनपद पंचायत के उम्मीदवारों को ग्रामीणों ने कई इलाकों में पांच से दस हजार मतों के अंतर से हराया है | कोंटा जनपद पंचायत के 61 ग्राम पंचायतों के उन्नीस जनपद सदस्यों वाली सीटों पर इस बार कांग्रेस समर्पित 17 जनपद सदस्यों ने अपनी जीत सुनिश्चित की थी । एक निर्दलीय तो एक सीपीआई प्रत्याशी टाई के बाद जीते थे । वहीं भाजपा खाता भी नहीं खोल पाई । आमतौर पर सरपंच पद पर उम्मीदवारों की जीत या हार 500 से  लेकर दो-ढाई हजार मतों से होती है | लेकिन कई इलाकों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है |

इसके पूर्व नगरीय निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था | ताजा चुनाव , पंचायत राज से साफ़ है कि ग्रामीण अंचलों में बीजेपी का तेजी से सफाया हो रहा है | कारण जो भी हो , इसे पार्टी को सोचना होगा | लेकिन राज्य में कांग्रेस ने अपनी बढ़त का सिलसिला कायम रखा है | माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुछ फैसलों से ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने में कामयाब रही है | राज्य के 27 जिलों के 53 विकासखंडों में 4289 ग्राम पंचायतों में लगभग 80 फीसदी कांग्रेस समर्थित पंच-सरपंचों ने जीत दर्ज की है | 4082 सरपंचों 1082 जनपद पंचायत सदस्यों और 143 जिला पंचायत सदस्यों में ज्यादातर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अपना दबदबा कायम रखा | दिल्ली विधानसभा चुनाव में चारों खाने चित्त कांग्रेस को छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन काफी राहत देने वाला है | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जनपद पंचायत कोंटा के लिए अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद निर्वाचन करा लिया गया है। इस चुनाव में खास बात यह रही की प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव दुर्गेश राय बोड्डू राजा की मौजूदगी में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव संपन्न कोंटा जनपद पंचायत के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के बाद जनपद पंचायत कोंटा में ज़ाकिर हुसैन ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए संगठन निर्देश अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ जनपद सदस्य सुन्नम नागेश को अध्यक्ष व युवा नेता माड़वी देवा को उपाध्यक्ष को बना दिया गया है । इस अवसर पर युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा तथा कांग्रेस समर्पित सभी जनपद सदस्यों सहित नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मौसम जया ब्लाॅक अध्यक्ष सुधीर पांडे युथ कांग्रेस पदाधिकारीयों कांग्रेसी नेताओं महिला कांग्रेस कमेटी जनपद पंचायत कोंटा में मौजूद थे । उन्नीस जनपद सदस्यों वाले जनपद पंचायत कोंटा में कांग्रेस के एक तरफा जीत के बाद कांग्रेस कमेटी ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित होकर आये वरिष्ठ नेता सुन्नम नागेश को निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । वहीं उपाध्यक्ष युवा नेता माड़वी देवा बनाए गए हैं । अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार कोंटा पी एल नाग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर एस के दीप खंड शिक्षा अधिकारी थे ।

Exit mobile version