रायपुर : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चल रही एसआईआर (स्पेशल इंटेंशन रिव्यु) प्रक्रिया को तीन महीने के लिए बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है, कि इस वक्त धान खरीदी का समय है, ऐसे में किसानों के लिए प्रक्रिया के लिए तीन महीने का समय और मिलना चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी मतदाता का नाम अनुचित तरीके से सूची से न काटा जाए।

कांग्रेस ने एसआईआर को स्पेशल इंटेंशन रिव्यु बताते हुए कहा कि कांग्रेस के मजबूत बूथों पर वोट को प्रभावित करने के लिए एसआईआर करवाया जा रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें और मतदाता से लिखित पुष्टि प्राप्त करें, ताकि फर्जी या कागजी सर्वे की संभावना खत्म हो।
पार्टी ने यह भी कहा कि मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक डेटा सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी संशोधन से पहले सभी दलों से चर्चा की जा सके। किसी नागरिक का नाम बिना कारण सूची से काटना लोकतंत्र के खिलाफ अपराध है, नाम काटने से पहले यह प्रमाणित करने की जिम्मेदारी आयोग की होनी चाहिए, न कि मतदाता की।
