
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने पटना के सदाकत आश्रम में अपनी CWC बैठक आयोजित की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी इस बैठक में भाग लेने के लिए उपस्थित रहीं।
बैठक से पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में वोटिंग प्रक्रिया, अमेरिका के टैरिफ सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए द्वारा यह आरोप कि बैठक विधानसभा चुनाव की वजह से पटना में हो रही है, गलत है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक को ऐतिहासिक बताया और कहा कि बिहार कांग्रेस की विरासत में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह से लेकर राजेंद्र प्रसाद और बाबू जगजीवन राम जैसे दिग्गज नेताओं की जन्मभूमि रहा है।
बैठक से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतने सालों के बाद CWC की बैठक बिहार में होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार से कांग्रेस को अच्छे संकेत मिलेंगे और राज्य में बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता बदलाव के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।