रायपुर में कांग्रेसी पार्षद की दबंगई , फरियाद लेकर पहुंचे नागरिक की लात-घूसों से की पिटाई , वीडियो वायरल

0
13

रायपुर / रायपुर में कांग्रेस के एक पार्षद ने स्थानीय नागरिक को लात-घूसों से खूब मारा | पार्षद अपना आपा इस कदर खो चुके थे कि उनके मुंह से भद्दी-गंदी गलियाँ भी फूट-फूट कर निकल रही थी | इस पार्षद का नाम कामरान अंसारी बताया जा रहा है | इस घटना का वीडियों वायरल होने के बाद बीजेपी ने पार्षद को आड़े हाथों लिया है | हालांकि पीटने वाले शख्स ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराई है | घटना आज उस वक्त हुई जब यह पीड़ित शख्स अपनी फरियाद लेकर पार्षद के कार्यालय पहुंचा था | कुछ देर बाद शोर शराबा और पिटाई का नजारा देखने को मिला | मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियों बनाया और वायरल कर दिया | बताया जा रहा है कि मामला  नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी से जुड़ा है |  इस वीडियो में पार्षद कामरान अंसारी एक युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। पार्षद के अलावा उनके साथियों ने भी इस युवक के साथ मारपीट की | 

उधर वीडियों वायरल होने के बाद पार्षद कामरान अंसारी ने कहा कि उस युवक ने उनके साथ गाली-गलौज की है, इसके बाद घटना की नौबत आई | उधर पीटने वाले युवक का कहना है कि वह अपनी समस्या लेकर पार्षद के पास आया था। लेकिन उसे कोई तव्वजों नहीं मिली | अलबत्ता शिकायत सुनते ही पार्षद भड़क गया | युवक ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है। फ़िलहाल दोनों पक्ष स्वयं को निर्दोष बता रहे हैं। इस घटनाक्रम को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है | उन्होंने कहा कि अभी तक वह वायरल वीडियो उन्होंने नहीं देखा है | 

उधर इस मामले की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है | पार्टी  प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा है कि जनता जन सेवा के लिए अपना नेता चुनती है। मगर, अब जनसेवक जन सामान्य के साथ ही मारपीट करने लग गए हैं, जो कि बेहद निंदनीय है। चिमनानी ने कहा है कि अगर पार्षद को उस युवक से किसी भी प्रकार की दिक्कत थी तो वह विधिवत रूप से पुलिस को सूचना दे सकते थे।