कोरोना के चलते सादगी से मनाए कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी के 50वें जन्म दिवस को कोरोना वारियर्सों का सम्मान करते मरीजों को बांटे फल

0
13

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल एवं सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के संयुक्त नेतृत्व में कोरोना महामारी से बचाव के लिए फ्रंट लाईन में लड़ रहे कोरोना वारियर्स व सुकमा नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों, नगर के पुलिस जवानों, ट्रैफिक पुलिस, जिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियनों का सम्मान करते हूए। कोरोंटाईन सेंटर में फंसे प्रवासी मजदूरों एवं जिला अस्पताल के मरीजों को फल बांटे गए । वहीं जरूरत मंदों गरीबों को सूखा राशन वितरण किया गया ।

सभी कोरोना योद्धा अपने आपको सम्मानित पाकर कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया एवं माननीय राहुल गांधी जी के लंबी उम्र व स्वस्थ रहने को लेकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पोटला बोज्जिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, वरिष्ठ पार्षद रामसुख यादव, लालम्मा पुजारी, एल्डरमैन मो. हुसैन, हरि सेठिया, वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता मनोज चौरसिया, भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, रोहित पांडे, महिला पार्षद पदमा जायसवाल, पार्षद शेख गुलाम, राजेश नारा, दीपक नेताम, तरुण जायसवाल, मुकेश कश्यप, नागराज कर्मा, नीलम कश्यप, मनोज गुप्ता, बच्चा, शेख सादिक, त्रिनाथ कश्यप, दिनेश दास, समीर खान, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।