मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने भरा नामांकन, अमित जोगी ने भी दाखिल किया नामांकन   

0
3

पेंड्रा/ कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है, कांग्रेस प्रत्याशी ने 2 सेट में नामांकन जमा किया है, पहले सेट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे। वहीं दूसरे सेट में मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत मौजूद रहीं।  

वहीं जेसीसीजे के अध्यक्ष और मरवाही से प्रत्याशी अमित जोगी और ऋचा जोगी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, नामांकन भरने से पहले अमित जोगी और ऋचा जोगी ने अजीत जोगी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ रेणू जोगी भी उपस्थित रहीं, उन्होंने भी अजीज जोगी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।  

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में किसान ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत का कारण अज्ञात

नामांकन के दौरान भारी संख्या में जोगी समर्थक निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, जहां पुलिस ने गेट के सामने ही इन्हें रोक दिया। बता दें कि आज नामांकन का आखिरी दिन है। मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा। 10 को परिणामों की घोषणा की जाएगी।