
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस से तेल आयात पर दिए बयान के बाद केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। ट्रंप ने बार-बार कहा था कि भारत सरकार ने रूस से तेल आयात कम करने का आश्वासन दिया है, क्योंकि रूस यूक्रेन के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को जारी रख रहा है।
कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप का दावा है कि भारत ने रूस से तेल खरीद बंद करने का वादा किया, लेकिन विदेश मंत्रालय इस मामले में ‘इनकार’ की मुद्रा में है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले पांच दिनों में तीन बार रूस से भारत के तेल आयात का मुद्दा उठाया। वह बुडापेस्ट में राष्ट्रपति पुतिन से मिलने से पहले इस संख्या को बढ़ा सकते हैं।”
ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस ने इस पर प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय पर निशाना साधा और कहा कि ट्रंप प्रशासन ने विदेश मंत्रालय के इनकार को नज़रअंदाज किया।
रूस से तेल आयात विवाद तब और बढ़ गया, जब अमेरिका ने भारत के आयात किए गए माल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और कुछ दिनों बाद अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की। जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप का कहना है कि उन्होंने अपने दोस्त मोदी से बात की और भारत ने आयात रोकने का वादा किया, जबकि विदेश मंत्रालय का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी बातचीत की जानकारी नहीं है।