रायपुर / छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पदस्थ अफसरों की शिकायत केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से की है | मामला शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन के दौरान कुछ मंत्रियों को एयरस्ट्रिप में ना जाने देने की अनुमति से जुड़ा है | कांग्रेस को शिकायत है कि उनके साथ भेदभाव बरता गया है | स्वामी विवेकानंद विमानतल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगवानी के दौरान मंत्रियों तक को हवाई पट्टी तक जाने की अनुमति नहीं देने से शुक्रवार को बवाल हो गया था | बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगवानी के लिए केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ही हवाई पट्टी तक जाने की अनुमति दी गई थी | जबकि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएम पुनिया समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य विमानतल के बैंगेज एरिया के पास ही स्वागत के लिए खड़े रहे | शिकायत के मुताबिक उन्हें एयरस्ट्रिप तक जाने की अनुमति नहीं होने का हवाला दिया गया था |

कांग्रेसी नेताओं ने नाराजगी जताते हुए शिकायत की है कि शुक्रवार को ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई देने बाकायदा पूर्व सीएम रमन सिंह समेत भाजपा के कई स्थानीय नेताओं और पूर्व मंत्रियों को हवाई पट्टी तक जाने की अनुमति दी गई थी | नाराज पीसीसी पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी भेदभाव के आरोप लगाया है |

पीसीसी सचिव अजय साहू के मुताबिक इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी की गई है |उन्होंने कहा कि आखिर किस नियमों के तहत भाजपा नेता एयरस्ट्रिप तक पहुंचे | उन्हें किसने अनुमति दी थी | उन्होंने कहा कि पीसीसी ने मंत्रियों और प्रभारी की सूची एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी थी , बावजूद इसके उन्हें अनुमति क्यों नहीं दी गई ? उधर इस मामले को लेकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों से संर्पक किया गया | लेकिन जानकारी के अभाव का कारण बताकर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया |
