खादी और पीएम मोदी का नाम लेकर घटिया मास्क बेच रही महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज, खादी ग्राम उद्योग आयोग ने दर्ज कराई शिकायत, बताया पीएम की छवि ख़राब करने के लिए कई लोग जुटे, जाँच के निर्देश

0
9

चंडीगढ़ वेब डेस्क / इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और खादी के उपलब्ध कराये जा रहे मास्क को जोर -शोर से प्रचारित किया जा रहा है | क्रेता और विक्रेता दोनों के लिए खबर यह है कि ऐसे किसी मास्क की बिक्री के लिए ना तो पीएम मोदी ने कोई सहमति जताई है और ना कोई देश में खादी का अधिकृत कारोबार करने वाले खादी और ग्राम उद्योग आयोग ने |

अलबत्ता पीएम के नाम पर नकली मास्क बेचने और सोशल मीडिया पर उसके विज्ञापन के मामले को गंभीरता से लेते हुए खादी ग्राम उद्योग आयोग ने चंडीगढ़ निवासी एक महिला कारोबारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चंडीगढ़ के एसएसपी को दी शिकायत में आयोग ने कहा है कि खुशबू नाम की महिला गैरकानूनी तरीके से मास्क को खादी का बताकर बेच रही है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच खरीदारी के लिए दो दिन की मिली छूट, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आयोग के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले मास्क पर खादी का लोगो और ‘मेक इन इंडिया’ व ‘वोकल फॉर लोकल’ छपे होने से लोगों के बीच भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है | जबकि आयोग ने ऐसी किसी बिक्री के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है | उसके मुताबिक महिला झूठा भ्रम फैला रही थी कि उसकी वेबसाइट को खादी उत्पाद बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। खादी ग्राम उद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि हम खादी के नाम का दुरुपयोग करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं बख्शा जायेगा | उन्होंने पुलिस से फ़ौरन कार्रवाई की मांग की है | उधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है |